परगट सिंह की दहाड़-पंजाब में नहीं चलेगा दिल्ली वाला डुप्लीकेट माडल

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

पहले दिल्ली की जनता को गुमराह करके अब पंजाब की जनता को धोखे में रखने वाले दिल्ली के माडल के खिलाफ पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने खुलकर आवाज़ उठाई है। जालंधर छावनी में परगट सिंह ने अलग-अलग गाँवों में जाकर की गई रैलियों में कहा कि केजरीवाल के पंजाब के लोगों को धोखे में रखकर जहां झूठे वायदे करके मात्र वोटों को हासिल करने का ढोंग रचाया जा रहा है वही उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि केजरीवाल की मोहल्ला क्लीनिक अगर इतनी ही बेहतर होती तो दिल्ली के लोग पंजाब में अपना इलाज कोरोना काल में क्यों आते। पंजाब सरकार के पास पूरा डाटा है जिसमें कोरोना काल में दिल्ली के मरीज़ जालंधर के अस्पताल में आकर दाखिल हो रहे थे। ना ही दिल्ली के अस्पतालों में आक्सीजन था ओर ना ही अन्य सेहत सुविधाएँ। परगट सिंह ने कहा कि जालंधर के ही कई अस्पतालों में दिलली के मरीज़ भर्ती होकर ठीक होकर घर वापिस गए जबकि दिल्ली के अस्पतालों में मरीज़ों की लगातार आक्सीजन की कमी से मौत हुई।

शहर को साफ़ सुथरा रखने पर केजरीवाल को परगट ने ललकार कर कहा कि पहले दिल्ली में कूढे के पहाड़ों पर नज़र दौड़ाए फिर पंजाब को साफ सुथरा रखने की बात कहे।  परगट सिंह के द्वारा आज नंगल करार खा,बूटा पिंड,संसारपुर जंडियाला व आसपास के गाँवों में मीटिंग की।