BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर मे चुनावों के नज़दीक आते ही जैसे जैसे विकास कार्यों में तेज़ी आ रही है वैसे वैसे कोड आफ कंडक्ट लगने से पहले सड़कें बनाने वाले ठेकेदार भी नक़ली माल लगाकर जहां लोगों को नक़ली सड़कें प्रदान कर रहे है वही ठेकेदारों के साथ इलाक़े के राजनेताओें की जेबें भी गर्म हो गई है तो वही मौजूदा विधायक भी आँखें बंद कर बैठे है। जालंधर से नकोदर को जाने वाली सड़क को लांबडा के पास जो ठेकेदार बना रहा है वो इस सड़क पर घटिया मटीरियल का इस्तेमाल कर रहा है। सड़क बनाने में हल्की रेत सीमेंट ओर बजरी का प्रयोग किया जा रहा है वो भी कम मात्रा में। सड़क बनाने के लिए सड़क को शुरू से ही ग़लत ढंग से बनाया जा रहा है। इस सारे ग़लत काम में इलाक़े के विधायक ओर सेंट्र गर्वमेंट के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत है जलालाबाद से आए ठेकेदार गोल्डी की काली करतूत का पर्दा जल्द ही समाज सेवक करण सिंह के द्वारा शिकायत से द्वारा उठाया जाएगा।
बिजली के खंबे लगाने में भी ठेकेदार का हेराफेरी
वही सड़कों पर लगाए जाने वाले बिजली के खंबे भी ग़लत ओर हल्के मटीरियल से लगाए गए है। खंबे लगाने के लिए ज़मीन में मात्र मिट्टी उखाड़ उसमें खंबे लगा दिए गए ना कोई सीमेंट ना कोई रेत। ठेकेदार मात्र अपनी जेबें भर रहा है ओर लोगों को आने वाले समय में इसका बहुत बढ़ा नुक़सान होने वाला है।