BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
टूटी फूटी पुली जिस पर रोज़ाना हज़ारों लोग गुजरते थे उसकी साज लेने वाला कोई नहीं था पर विधायक सुशील पिंकी के प्रयासों के कारण आज उस पुली को चौड़ा करने का काम शुरू होने लगा है।
जालंधर वेस्ट हलके में बस्ती पीर दाद नहर से लेदर कंपलेक्स की ओर जाने वाले मार्ग व शहीद बाबू लाभ सिंह मार्ग से नागरे की ओर जाने वाले मार्ग पर पुल रिवाइंडरिंग (चौडा करने) का काम शनिवार को वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू द्वारा शुरू करवाया गया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी उनके साथ उपस्थित हुए। कार्य का शुभारंभ विधायक सुशील रिंकू द्वारा शिलान्यास पर रिबन काटकर किया गया। इसके पश्चात पत्रकारों को जानकारी देते हुए विधायक रिंकू ने बताया कि पिछले लंबे समय से लोगों के उक्त मार्ग में पड़ते पुल को चौड़ा करने की समस्याएं बताई जा रही थी। पुल चौड़ा न होने के कारण अक्सर ट्रैफिक कई घंटों तक बाधित रहती थी। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों मार्गों में पड़ते पुल का निर्माण करीब 32 लाख रुपए की लागत से करवाया जा रहा है। विधायक रिंकू ने कहा कि शहर में ट्रैफिक की समस्या विकराल होने के चलते जहां इस समस्या का हल होगा वही लोगों का मार्ग से आना-जाना भी सुगम होगा। विधायक सुशील रिंकू ने पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बदौलत ही इस कार्य को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गांव से शहरों तक का विकास बिना किसी भेदभाव के करवा रही है। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की है कि इस बार फिर से कांग्रेस को अपना समर्थन दें।
इस मौके पर पार्षद लखबीर सिंह बाजवा, पार्षद जगदीश समराय, पार्षद मिंटू गुजर, पार्षद पति बलबीर अंगुराल, कैप्टन दया राम, बलविंदर बुली, राहुल बाजवा, विजय सैक्ट्री, संदीप, सुरिंदर शिंदा,राकेश, राजेश व अन्य शामिल हुए