BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
पंजाब पुलिस ने लोगों के साथ हुए अपराध तो
क्या हल करवाने है लोग खुद ही अपने साथ हुए अपराधी को पकड़कर थाने ले जाए तो भी जालंधर पुलिस कोई कारवाई नहीं करती। ऐसा ही मामला जालंधर में देखने को मिला जहां युवक के घर के बाहर खड़ी कार में शीशा तोड़ लैपटॉप चुराया गया तो पीड़ित ने सी सी टीवी फ़ुटेज खंगालने के बाद चोर को खुद क़ाबू करके थाना बारादरी की पुलिस के हवाले कर दिया। पर थाने के सुस्त इंस्पेक्टर गौरी ने पीड़ित युवक को ये बोलकर कारवाई करवाने से मना कर दिया कि चोर पागल लगता है। थाना प्रभारी की इस बात को लेकर हर कोई हैरान है। मामला पुलिस के उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाया गया है।