LOTO लाटरी के नाम की अपनी ही आन लाईन लाटरी शुरू करके लाखो रूपए की ठगी

 

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

  सी.एम पंजाब के द्वारा पंजाब में हर प्रकार की लाटरी बंद होने के बावजूद  जालंधर में लाटरी के शौक़ीन लोगो को लाटरी के नाम पर लाखो रूपए की ठगी की गई है। जालंधर के बसतीयात क्षेत्र के रहने वाले शातिर लाटरी विक्रेता ने अपनी ही मर्ज़ी से लोटो लाटरी के नाम से लाटरी को आन लाईन स्टार्ट करके भोले भाले ओर दिहाडीदार लोगो से लाखो कमा लिए। माडल हाउस माता रानी चौक में लाटरी विक्रेता की दुकान चलाने वाला युवक इन दिनों सट्टा किंग बन गया है। जो ना तो केवल अपनी लाटरी का धंधा ज़ोरों पर कर रहा है वो लोटो लाटरी अपनी ही स्टार्ट करके लाखों रूपए की क़ीमत की बिल्डिंगें भी ख़रीद चुका है। ग्रीन एवेनयू में नीचे लाटरी का नाजायज़ धंधा चलाकर ऊपर अपना आलीशान दफ़्तर बनाकर रखने वाला युवक जालंधर में लोटो लाटरी के नाम पर कईयो से धोखाधड़ी करके किंग पिंन बन चुका है

लोटो लाटरी के बिना परमिशन बोर्ड लगाकर उक्त सट्टा किंग अकसर थानों में भी देखा जाता है। अब देखना ये है कि इस किंग पिन को पुलिस इसकी काली करतूतों से कैसे लगाम लगाती है। सी एम पंजाब के द्वारा लाटरी बंद होने तेल बावजूद वैसट इलाके में लाटरी वो भी दो नंबर की कैसे चल रही है ?

भाजपा नेता शीतल अंगुराल ने आरोप लगाया कि लाटरी विक्रेता से सट्टा किंग बना युवक लोगो से लाटरी की आड़ में मोटी ठगी कर रहा है। जो अपनी ही लोटो लाटरी स्टार्ट करके लोगो को गुमराह करके चूना लगा रहा है।