BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
हरियाणा में हेरोइन बेचने वाली पंजाब पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। बीते कल ही सोशल मीडिया पर ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से मशहूर सीनियर लेडी कॉन्स्टेबल को बठिंडा पुलिस ने हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बठिंडा पुलिस की टीम ने उसे सिरसा को जोड़ती बठिंडा की बादल रोड पर तब पकड़ लिया था जब वह अपनी थार में हेरोइन सप्लाई करने जा रही थी। ये थार उसने 20 दिन पहले ही खरीदी थी।
“जब पुलिस ने उसकी गाड़ी रोकी तो वो पहले कर्मचारियों को धमकाने लगी और जब बात नहीं बनी तो भागने लगी। हालांकि, टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गियर बॉक्स से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। लेडी कॉन्स्टेबल मानसा में तैनात थी। मगर, वर्तमान में बठिंडा पुलिस लाइन से भी अटैच की गई थी। पुलिस का कहना है कि वह खुद भी नशा करती है, इसलिए उसका डोप टेस्ट भी कराया जाएगा। कॉन्स्टेबल के साथी की पत्नी ने दावा किया कि यह कॉन्स्टेबल पुलिस विभाग में ‘मेरी जान’ के नाम से मशहूर है।
“सारी प्रॉपर्टीज की जांच होगी
IGP हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि हेरोइन के साथ पकड़ी गई लेडी कॉन्स्टेबल को SSP मानसा ने तुरंत नौकरी से डिसमिस कर दिया है। सरकारी प्रोसिजर को फॉलो करते हुए उसपर आर्टिकल 311 के तहत कार्रवाई की गई है। उसकी सारी प्रॉपर्टीज की जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं। अगर प्रॉपर्टीज अवैध निकलती हैं तो वैसी ही कार्रवाई होगी जैसी अन्य नशा तस्करों के मामले में होती है। इसकी आगे की जांच के लिए SSP बठिंडा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें कहा गया कि वह लेडी कॉन्स्टेबल के सारे लिंक का पता लगाएं और उन पर भी कार्रवाई करें।
“महिला कॉन्स्टेबल की लगातार मिल रही थी शिकायत, वर्दी की आड़ में बच जाती
बठिंडा के डीएसपी सिटी- 1 हरबंस सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ पुलिसकर्मी नशा तस्करी कर रहे हैं। इनमें एक कॉन्स्टेबल भी शामिल है, जो काली थार गाड़ी से चलती है और शानो शौकत से रहती है।पुख्ता सूचना के आधार पर वर्धमान पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई मंजीत सिंह और एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने साझा ऑपरेशन के तहत बादल रोड पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान पुलिस टीम ने लाडली चौक की तरफ से एक काले रंग की थार को रुकने का इशारा किया। पुलिस नाके के पास गाड़ी रुकी और उसमें से एक महिला निकलकर भागने लगी। नाके में शामिल लेडी कॉन्स्टेबल व अन्य टीमों ने उसे धर दबोचा।
“डीएसपी के मुताबिक महिला कॉन्स्टेबल को हिरासत में लेकर उसकी थार गाड़ी की तलाशी ली गई। गाड़ी के गियर बाक्स में एक पॉलीथिन मिली जिसमे से हेरोइन बरामद हुई, वजन करने पर जो 17.71 ग्राम निकली। इसके बाद पुलिस ने पूरी गाड़ी को खंगाला। मगर, और कुछ नहीं मिला। पुलिस ने उसकी गाड़ी का जब्त कर थाने भेज दिया है।”
“हेरोइन समेत पकड़ी लेडी कॉन्स्टेबल को लेकर हुए ये खुलासे
“पुलिस महकमें में ‘मेरी जान’ के नाम से फेमस, छुट्टी पर रहती है
इस पूरे मामले के सामने आने के महिला के साथी बलविंदर की पत्नी गुरमीत कौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव आकर कई बड़े दावे किए। महिला ने कहा कि अमनदीप कौर के साथ कई पुलिस वाले भी मिले हुए हैं। पुलिस अगर रिमांड पर लेकर अच्छी तरह से पूछताछ करे तो कई पुलिस अधिकारी नपेंगे। “उसने दावा किया कि बठिंडा पुलिस लाइन में जाकर किसी से भी पूछ लो ‘मेरी जान’ कौन है तो पता चल जाएगा। ये पुलिस में ‘मेरी जान’ के नाम से मशहूर है। पुलिस लाइन में घुसते ही यही आवाज आती है कि ‘मेरी जान’ आ गई।”