Home » Breaking » पार्क में खेल रहा था बच्चा,हुआ ऐसा हादसा कि मिली मौत

पार्क में खेल रहा था बच्चा,हुआ ऐसा हादसा कि मिली मौत

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पार्क में खेल रहे बच्चे के साथ ऐसा हादसा हुआ कि उसकी मौके पर मौत हो गई। जालंधर के गुरूनानक पुरा वेस्ट में मासूम बच्चा

पार्क में खेल रहा था कि उसने खेलते समय पत्थर को दागे से बाँधकर ऊपर फैंका जो ऊपर से गुजर रही हाईवोलटज तारों की निकली चिंगारी ने बच्चे की जान ले ली। घटना के बाद लोग पार्क से इधर उधर भागे। लोगों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की पर अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई।

Leave a Comment