BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
पंजाब के होशियापुर में एक प्राइवेट स्कूल में महिला टीचर ने एक सिख छात्र को जमकर पीटा। इस मामले में वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने आदेश जारी करके प्रिंसिपल ओर स्कूल मालिक पर मामला दर्ज करने को कहा है। बच्चे ने होमवर्क की कॉपी में लिखते वक्त कुछ गलती की थी। महिला टीचर ने भरी क्लास में 42 सेकेंड के भीतर उसे 6 बार गाल और 2 बार पीठ में थप्पड़ मारे। एक बार उसके बाल पकड़कर खींचतान की और उसे नीचे गिरा दिया।
इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने सिख बच्चे के बाल(जूड़ा) खींचने को धार्मिक प्रतीक का अपमान बताया। इस मामले में सोशल मीडिया पर भी विवाद बढ़ा तो शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने आरोपी टीचर, प्रिंसिपल और स्कूल मालिक के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दे दिए।
होमवर्क में गलती पर बच्चे की पिटाई यह घटना होशियारपुर के गांव बद्दों के प्राइवेट स्कूल की है। वहीं, मामला सर्दियों की छुट्टियों से पहले का है। टीचर ने बच्चों को कुछ होमवर्क करने को दिया था, लेकिन अगले दिन कुछ बच्चे काम में गलतियां कर ले आए। इसके बाद टीचर ने उन्हें डांट लगाई।
इसके बाद कुछ बच्चों को टीचर ने निजी रूप से समझाने के लिए सीट से उठाया। इनमें से एक सिख बच्चा अपनी कॉपी लेकर टीचर के पास पहुंचा और उसने कॉपी पर अपना काम दिखाया। छात्र का काम देखकर टीचर नाराज हुई। उसने गुस्से में बच्चे को तीन जोरदार चांटे लगाए और फिर बाल खींचकर गिरा दिया।
हालांकि, सजा पाने वाला यह अकेला बच्चा नहीं था। टीचर ने कुछ और बच्चों की भी पिटाई की। कई बच्चों को हाथ ऊपर कर खड़े रहने की सजा दी। स्कूल के अन्य टीचरों का कहना है कि यह टीचर अक्सर छात्रों को ऐसे ही पीटती है। हालांकि, यह पहली बार है जब उसकी मारपीट बाहर आई है।