BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
अगर आप भी कहीं आने जाने का कार्यक्रम बना रहे तो जरा रूक जाए। पंजाब में 3 दिनों के लिए सरकारी बसों का चक्का जाम रहने वाला है। 6 से 8 जनवरी को पंजाब में पी.आर.टी.सी. और पनबस बसें नहीं चलेंगी। मांगों को लेकर पीआरटीसी और पनबस कर्मचारी यूनियन ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री रिहायश के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पीआरटीसी और पनबस कर्मचारी यूनियन का कहना है कि मंत्रियों द्वारा उनकी मांगों संबंधी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। अधिकारी कई बार उनकी मांगों को पूरा करने का वादा कर चुके हैं लेकिन सब कुछ टाल दिया गया है। इसके चलके 3 दिन बसों का चक्का जाम किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देकर गुस्से का इजहार किया जाएगा। इसके तहत बस स्टैंड को बंद करने की भी योजना बनाई जाएगी और निजी बसों को बस स्टैंड में नहीं जाने दिया जाएगा।