AAP में मेहनती ओर वफादार होगा मेयर, दलबदलू ओर पैसे वालों से पार्टी करेगी किनारा

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

आप सरकार में मेहनती ओर लगन से काम करने वाले को पार्टी मेयर पद की कुर्सी सौंपने वाली है, शहर में आप से जीते कई ऐसे पार्षद थे जो पैसे के दम पर मेयर की कुर्सी लेने की इच्छा जता रहे थे पर पार्टी हाईकमान के पास जैसे ही पैसे की आफर वाली बात पहुँची तो उन्होंने ऐसे लोगों से किनारा कर लिया है, ईमानदारी ओर करपशन दूर करने वाली आप पार्टी ने पैसे की आफर दिखाकर मेयर की कुर्सी लेने वालो से दूरी बना ली है। पार्टी हाईकमान के पास जालंधर के कई ऐसे चेहरों की लिस्ट आई जो पैसे के दम पर जालंधर में मेयर,डिप्टी मेयर या सीनियर डिप्टी मेयर बनना चाहते थे पर पार्टी किसी ईमानदार ओर मेहनती को ये कुर्सी पर बिठाना चाहती है जिससे साफ है कि जालंधर में जो भी मेयर का दावेदार होगा वो लोक सेवा के काम करने वाला साफ सुथरी छवि वाला ही होगा