BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
पंजाब के जालंधर में चौगिट्टी फ्लाई ओवर के पास एक एम्बुलेंस को तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमृतसर के मजीठा रोड के रहने वाले रमनीक सिंह के रूप में हुई है। वहीं, इलाज के लिए जालंधर लाया जा रहा मरीज गंभीर रूप से जख्मी हो हुआ है। जिसे तुरंत एक अन्य एम्बुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया।
एम्बुलेंस ड्राइवर की मौत होने की पुष्टि थाना रामामंडी के एसएचओ परमिंदर सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं, क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हुआ
मृतक के दोस्त सिद्धार्थ अरोड़ा ने कहा- उन्हें सुबह 4 बजे जालंधर पुलिस की तरफ से फोन गया। जिसमें कहा गया कि रमणीक सिंह का जालंधर में हादसा हुआ है। वह तुरंत परिवार के सहित जालंधर के लिए रवाना हो गए तो, रास्ते में दोबारा फोन पर बताया कि उसकी मौत हो गई है। सिद्धार्थ ने बताया कि रमणीक सिंह एम्बुलेंस का ड्राइवर है। वह शुक्रवार की देर रात को अमृतसर से मरीज जालंधर के गड़ा रोड पर स्थित एसजीएल हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के लिए लेकर आ रहा था।