जालंधर WEST से होगा अब मेयर- सब हुआ फ़ाइनल,इस दिन होगा ऐलान

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में अब मेयर बनना लगभग तय है जिसके नाम पर भी मोहर भी लगभग लग गई है, जालंधर में नगर निगम चुनाव में बढ़ी जीत हासिल करने वाले नाम पर अब मेयर के नाम पर अब मोहर लग गई है। जिसमें जालंधर में सबसे बढ़ी लीड हासिल करने वाले वेस्ट इलाके के पार्षद को मेयर बनाने का फ़ैसला लिया गया है जिसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर जालंधर से एक महिला होगी और वहीं आज़ाद जीतने वाले को जो कि भारी बहुमत से जीते हैं उनको मेयर बनाया जाएगा। जालंधर में मेयर बनाने का  पूरा प्लान लगभग तय हो गया है जिसमें बिजनसमैन को मेयर और अजाद जीतने वाले पार्षद को डिप्टी मेयर  बनाने का फ़ैसला लिया गया है इसमें सीनियर डिप्टी में 1 महिला होगी क्योंकि पार्षदों में  43 के महिला पार्षदों में हिस्सा लिया था। जिसमें जीतने ज़्यादा वोट से जीत हासिल करने वाली महिला को सीनियर डिप्टी मेयर बनाया जाएगा।