AAP के NORTH इंचार्ज दिनेश ढल्ल पार्टी के लिए जीत का सबसे बड़ा केंद्र बिंदु

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में आप के NORTH इसाके के इंचार्ज दिनेश ढल्ल पार्टी के लिए जीत का केंद्र बने है, उन्होंने जहां आप के 24 उम्मीदवारों में से 11 को जीत दिलवाई ओर अब भी दूसरी पार्टी से जीते उम्मीदवारों को आप मे शामिल करवाया। वहीं अब आप का जालंधर में मेयर हाउस बनाने में भूमिका निभा रहे है। राजनीति में आने के बाद आप में जुड़े दिनेश ढलल अमित ढल्ल ओर बोबी ढल्ल तीनों ही पार्टी के लिए जहां दिन रात काम रहे हैं वहीं पार्टी के उम्मीदवारों बड़ी लीड से जिताने के लिए दिन रात मेहनत की इतना ही नहीं जालंधर वेस्ट में मेयर के कई उम्मीदवारों की चाहत मेयर बनने की जताई जा रही है पर पार्टी के लिए निरंतर काम करने वाले दिनेश ढल्ल ओर अमित ढल्ल ने एक बार भी मेयर की इच्छा ना जताते हुए सब कुछ पार्टी हाईकमान पर छोड़ा है, उनका मानना है कि आप पार्टी के सीनियर नेताओं को मंजूर होगा वही मेयर बनाएँगे, हालाँकि इलाके के लोगों का उनके प्रति पूरा विश्वास है कि मेयर इस बार दिनेश ढल्ल का भाई अमित ढल्ल ही होगा। क्योंकि आप में आने के बाद सिर्फ़ आप के ही सगे बनने वाले ढल्ल भाइयों की छवि पार्टी हाईकमान की नज़रों में अच्छी है जिन्होंने कई पार्टियों के बाद भी आप का साथ नहीं छोड़ा।

NORTH से मेयर बनाने में पार्टी हाईकमान में राज़ी 

जालंधर वेस्ट की बात करें तो यहाँ भाजपा पार्टी सबसे आगे रही जिसने क़रीब 9 सीटें जीतकर एक अलग ही इतिहास बनाया। तो नारथ में दिनेश ढल्ल की मेहनत से 11 उम्मीदवार जीते। स्मार्ट सिटी घोटाले के समय वेस्ट के ही सीनियर डिप्टी मेयर ओर डिप्टी मेयर थे जिसके बाद अब पार्टी वेस्ट में कोई उम्मीदवार को नगर निगम में बैठने से पहले कई बार सोच रही है। वेस्ट से  कई ऐसे उम्मीदवार थे जो आप से चुनाव लड़ना चाहते थे ओर जीत भी सकते थे पर उन्हें टिकट नहीं मिली, पर कुछ ऐसे थे जो टिकट लेना नहीं चाहते थे उन्हें घर जाकर ज़बरदस्ती टिकट देकर चुनाव लड़ाएँ गए हालाँकि उनमें से कुछ को मुँह की खानी पड़ी तो कुछ को मंत्री जी ने अपना पूरा ताम जाम लगाकर जितवाया चाहे आज वो ये कह रहे हैं कि मंत्री ने नहीं उनके साथ लोगों का प्यार था जो वो जीते पर पब्लिक को सब पता है। अब मंत्री जी की इज़्ज़त पर दाग नहीं लगा पर कुछ ने तो सब उल्टा पुल्टा कर दिया।