कांग्रेस पार्षद कल जीते आज हुए AAP में शामिल,एक आज़ाद भी आया

BURNING NEWS✍️ RAJESH SHARMA 

नगर निगम में मेयर बनने की अटकलें अब आम आदमीं पार्टी की दूर होती नज़र आ रही है, एक आज़ाद ओर एक कांग्रेस की पार्षद ने आम आदमी पार्टी जवाईन कर ली है। वार्ड नंबर 65 से कांग्रेस की उम्मीदवार परवीन वासन ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमीं पार्टी जवाईन की है तो वहीं वार्ड 81 से आज़ाद उम्मीदवार बदन ने भी आप का हाथ थाम लिया है।