पार्षद मुकेश सेठी-दोस्त छोड़े आम आदमीं पार्टी नही,मेयर दावेदारी में भी आगे

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पार्षद मुकेश सेठी के जीतने के साथ ही अब मेयर बनने की दावेदारी में सबसे आगे है, मेयर पद की दावेदारी में भले ही ज़्यादा वोटों लेने वाले खुद को इसका दावेदार बता रहे हैं पर समय के साथ हर पार्टी में जाकर खुद पर दलबदलू का दब्बा भी उन्हीं लोगों पर लगा है। चाहे वो विनीत धीर ही क्यों ना हो। जालंधर में सबसे ज़्यादा वोट हासिल करके बढ़ी लीड से जीतने वाले विनीत धीर खुद को मेयर का दावेदार ज़रूर मान रहे हैं पर उन्होंने समय के साथ पार्टियों को धोखा देकर अपनी क़िस्मत ही आजमाई है। वही बात करे तो मुकेश सेठी ने पंजाब में आम आदमीं पार्टी पूर्व विधायक शीतल के साथ जवाईन की थी चाहे शीतल अंगुराल पार्टी में नहीं रहे वहीं सुशील रिंकू भी पार्टी में नहीं रहे पर मुकेश सेठी ने पार्टी से ग़द्दारी नहीं की ओर इसी पार्टी में जीवन बिताने का निर्णय लिया जो उनके लिए फायदेमंद भी हुआ। सेठी को क़रीब 1875 वोट से जीत मिली जिससे वो मेयर की दावेदारी में पार्टी के प्रति समर्पित होने के नाते दावेदारी में सबसे ऊपर है। अब पार्टी हाईकमान इन्हीं बातों पर चर्चा कर रही है कि पार्टी के प्रति ईमानदार ओर निगम को सही ढंग से कौन चला सकता है। सेठी का अपने ही वार्ड में नहीं बल्कि जालंधर के वार्डों में उम्मीदवारों की जीत में सहयोग है।