पूर्व मुख्यमंत्री के क़ाफ़िले में पलटी गाड़ियाँ, 7 पुलिस कर्मी गंभीर घायल

BURNING NEWS✍️

पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जिसमें सात पुलिस कर्मी गंभीर घायल बताए जा रहे है।राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे के काफ़िले की एक पुलिस गाड़ी पलटने से सात पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। यह हादसा पाली जिले के रोहट और पणिहारी चौराहे के पास हुआ। पुलिस गाड़ी का पलटना एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ, जब गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

वसुंधरा राजे उस समय बाली जिले में थीं, जहां वे कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी की माता के निधन पर उन्हें सांत्वना देने आई थीं। इस हादसे के समय वसुंधरा राजे को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की बोलेरो गाड़ी महादेव होटल के पास पलट गई।

वसुंधरा राजे ने घायलों से मुलाकात की
घायल पुलिसकर्मी तुरंत वसुंधरा राजे द्वारा एम्बुलेंस में बाली अस्पताल भेजे गए। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के बाद, वसुंधरा राजे ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की।

बता दें कि इससे पहले, सीएम भजनलाल भी मुंडारा गांव में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के घर पहुंचे थे और उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त किया था। फिलहाल इस हादसे के विस्तृत विवरण का इंतजार किया जा रहा है।