वार्ड 42 से AAP उम्मीदवार रोमी WADWA के नाम की आँधी , विरोधियों के हौंसले भी हुए परस्त

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

WARD 42 से रोमी वधवा की आँधी के आगे सब परस्त होते नज़र आ रहे है, नगर निगम चुनावों में आप उम्मीदवार ने पिछले दो साल के किए कार्यों के आगे ना तो कांग्रेस टिक पा रही है ओर ना ही भाजपा। वहीं लोगों ने रोमी वधवा को एक तरफा जीत दिलाने का मन बना लिया है। वार्ड में निरंतर लोगों की सेवा में हमेशा से समर्पित रहने वाले युवा नेता रोमी वधवा को लोगों ने भरपूर प्यार दिया ओर वोट डालने का भी मन बना लिया है। रोमी वधवा ने कहा कि चुनाव जीतते ही सबसे पहले वार्ड वासियों का आभार जताएँगे ओर विकास कार्यों की झड़ी लगाएँगे।