चरणजीत मक्कड़ के चुनाव प्रचार में आएँगे अवतार हैनरी

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

जालंधर में नगर निगम चुनावों में अपनी ताक़त झोंकने के लिए कांग्रेसी उम्मीदवार चरणजीत मक्कड़ के पक्ष में अवतार हैनरी अपनी ताक़त झौंकने जालंधर वेस्ट में आएँगे। हैनरी चरणजीत मक्कड़ उर्फ़ लक्की मक्कड़ के वार्ड 50 में आकर चुनाव प्रचार करेंगे जिसके साथ वो रोड शो भी निकालेंगे।शाम 6 बजे  गुरुद्वारा श्री चरण साहिब में आकर हैनरी लोगों से मक्कड़ के लिए वोट भी माँगेंगे।