BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में विधायक के भांजे को सरेआम देर रात कत्ल कर दिया गया। जिसके साथ उसके दो दोस्त भी थे जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान सन्नी निवासी ब्यास पिंड के रूप में हुई है। जालंधर के आदमपुर से विधायक कोटली के भतीजे सन्नी जिसका बेटा मात्र ढेड साल का है जो रात को दो दोस्तों के साथ आदमपुर में खाना खाने गया था कि वही सकारपियो् कार में आए युवकों के साथ बहस हो गई जिन्होंने चाकू से हमला कर सन्नी का कत्ल कर दिया।
कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि सभी ने मिलकर विधायक के भांजे और उसके दो दोस्तों की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसमें विधायक के भांजे की मौत हो गई। मृतक की पहचान आदमपुर निवासी सन्नी के रूप में हुई है। वहीं, दो घायल हुए हैं। देहात पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।