BURNING NEWS RAJESH SHARMA
जालंधर के वार्ड नंबर 50 में उम्मीदवार चरनजीत मक्कड़ की टिकट का विरोध करने वाली लड़की अब मकंकड़ के पक्ष में प्रचार करेगी। वनशिका का कहना था कि टिकट की वो दावेदार थी पर उसे टिकट नहीं मिली जिस कारण वो नाराज़ थी जिसके बाद चरनजीत मक्कड ने उनके घर जाकर उनसे बात की ओर नाराज़गी दूर करवाई। वही वनशिका ने लोगों से भी अपील की कि वो चरनजीत मक्कड़ को वोट देकर भारी बहुमत से जितवाएं। मक्कड़ ने कहा कि वनशिका की नाराज़गी दूर कर दी गई है वो अब कांग्रेस के पक्ष में ही प्रचार करेंगी।