मनविंदर कौर को वार्ड 79 में मिल रहा लोगों का भरपूर प्यार

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर नगर निगम चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, वार्ड नंबर 79 से कांग्रेस की उम्मीदवार मनविंदर कौर के उम्मीदवार बनते ही इलाके के लोगों ने उनका स्वागत किया ओर उन्हें जिताने का वायदा किया। भरपूर प्यार मिलने से उम्मीदवार मनविंदर कौर के हौसले भी बुलंद है। जालंधर के शशि नगर ग्लोब कालोनी में लोगों ने मनविंदर कौर के डोर टू डोर प्रचार में उत्साह दिखाया।