BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
आप के युवा नेता ओर वार्ड नंबर 26 से उम्मीदवार पुन्नी वडेरा अब जीत के क़रीब पहुँच चुके है, पुन्नी चुनाव प्रचार के दौरान जिस इलाक़े में भी जाते हैं वहीं लोगों की भीड़ उनके समर्थन में पहुँच जाती है। पुन्नी के चुनाव प्रचार में लोगों का उत्साह देखने को मिलाँ जिन्होंने इलाक़े में सुबह से शाम तक अपने बढ़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया ओर फिर बाद में लोगों से वोट माँगे। सादगी से भरे पुन्नी वडेरा को वोट देने के लिए लोगों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।