BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर वेस्ट में पार्षद की टिकट मिलते ही उम्मीदवार ने पार्टी छोड़ दी जिसने कुछ देर बाद कांग्रेस से टिकट माँगी जो उन्हें मिल भी गई। भाजपा पार्टी ने मनमीत कौर पत्नी अमनदीप को पार्टी से टिकट दी थी जो वार्ड 47 से उम्मीदवार थी पर कुछ देर बाद ही उसने पार्टी छोड़कर कांग्रेस की टिकट ले ली। जिसके बाद अब उस वार्ड से भाजपा ने नए उम्मीदवार शीतल ढल्ल को मैदान में उतारा है।