आम आदमीं पार्टी के उम्मीदवार चुनने के लिए इन नेताओं की लगी ड्यूटी,पढ़ें नाम

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

नगर निगम चुनावों में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होनी अभी बाक़ी है जिसके लिए आम आदमी पारटी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा के लिए जालंधर के कुछ नेताओं की ज़िम्मेदारी लगाई है जो आज शाम तक उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी करेंगे। लिस्ट जारी करने वाले नेताओं में हरभजन सिंह ETO, जसबीर सिंह राजा गिल,पवन टीनू, महेंद्र भगत रमन अरोड़ा,दिनेश ढल्ल,राजविंदर कौर थैरा,अश्वनी अग्रवाल,अमृतपाल,दीपक बाली,व चंदन ग्रेवाल शामिल हैं। जो आज शाम तक पंजाब भर में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे।