BURNING NEWS✍️
मां वैष्णो देवी की आस्था को देखते हुए सब-डिवीजन कटड़ा में मीट व शराब की बिक्री पर पहले से ही प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है जिसे हाल ही में जारी आदेश के तहत आगामी दो महीने के लिए बढ़ाया गया है।
एस.डी.एम. कटड़ा पीयूष डोत्रा द्वारा जारी आदेश के तहत कटड़ा में मीट, शराब व अंडे की बिक्री, उपयोग सहित रखने पर लगा प्रतिबंध आगामी 2 महीने तक जारी रहेगा। जारी आदेश के तहत कटड़ा से पवित्र गुफा तक यात्रा ट्रैक पर और ट्रैक के दोनों ओर 2 किमी तक की दूरी के गांवों में निषेधाज्ञा लागू की जाएगी।