पंजाब-हरियाणा बार्डर पर स्थिति तनावपूर्ण, जाने का प्लान करें रद्द

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

अगर आप भी पंजाब से हरियाणा दिल्ली की तरफ़ जा रहे हैं तो सावधान हो जाए, क्योंकि वहाँ पुलिस ओर किसानों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बन गई हैव इसी बीच दिल्ली जाने के लिए पैदल ही क़रीब 101 किसान निकल गए हैं पर बाक़ी किसान ट्रैक्टर ट्रालू लेकर दिल्ली जाने की जिद्द कर रहे हैं,पर पुलिस ने उन्हें रोककर उनपर आँसू गैंस के गोले छोड़े हैं। किसानों ओर पुलिस की झड़प में जहां कई पुलिस मुलाजिम घायल हो गए हैं वहीं पंजाब से दिल्ली जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।