BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जिम की मैनेजर के साथ एक ऐसा वीडियो सामने आई है जिसमें हर कोई अपनी लड़की को जिम भेजने से पहले कई बार सोचेगा,इस वारदात की सीसीटीवी सामने आने पर पुलिस ने कारवाई की है।
पंजाब के लुधियाना में जिम में महिला मैनेजर के साथ छेड़छाड़ की गई। ये हरकत किसी और ने नहीं बल्कि फ्लोर मैनेजर ने रेस्ट रूम में की। घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। 2 सीसीटीवी सामने आए हैं, जिसमें एक में वह महिला को थप्पड़ मारते और दूसरी में जमीन पर गिराते दिख रहा है।
इसके बाद महिला ने वहां नौकरी छोड़ दी। महिला का आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी ने उसे परेशान किया। उसे दूसरी जगह भी नौकरी छोड़नी पड़ी। यही नहीं आरोपी ने केस वापस न लेने पर सुसाइड की धमकी दी।
इससे परेशान होकर उसने सितंबर महीने में थाना डिवीजन नंबर 7 में शिकायत दी। जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार (29 नवंबर) को केस दर्ज किया। फिलहाल आरोपी फरार है।. हर समय बुरी नजर रखता था
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसने 15 जनवरी 2023 से 11 जुलाई 2024 तक लुधियाना के एक जिम में सेंटर मैनेजर के तौर पर काम किया है। आरोपी गुरजीत सिंह इसी जिम में फ्लोर मैनेजर है।
गुरजीत की अकसर मुझ पर बुरी नजर रहती थी। वह मेरे साथ छेड़छाड़ करता था। मैंने इस बारे में जिम मालिक को भी बताया था। जिन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। एक दिन छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसने मुझे थप्पड़ भी मारा।
2. रेस्ट रूम में छेड़छाड़ की
इस साल 14 जून को मैं ट्रेनर के रेस्ट रूम में मौजूद थी। तभी आरोपी ने अचानक मुझे पीछे से पकड़ लिया। मेरे साथ गलत हरकतें करनी शुरू कर दी। घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसकी वीडियो फुटेज पुलिस को सबूत के तौर पर दी गई है।
3. घर आकर पिता से बोला- सुसाइड कर लूंगा
जब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई तो आरोपी ने उसे जान से मारने और नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। यहीं नहीं वह उसके घर आया और बीमार पिता को धमकाने लगा। पिता से कहा कि अगर तुम्हारी बेटी केस वापस नहीं लेगी तो मैं सुसाइड कर लूंगा।4. दूसरे जिम में काम किया, वहां भी बदनाम किया इसके बाद गुरजीत से तंग आकर दूसरे जिम में काम करने लगी, लेकिन वहां भी उसने उसके बारे में अपशब्द बोलने शुरू कर दिए। जिसके चलते उसे पुलिस में शिकायत करने पर मजबूर होना पड़ा।पहले भी जिम में काम कर चुकी महिला आरोपी पिछले कई सालों से जिम में काम कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि उसने इससे पहले 2019 में भी इसी जिम में काम किया था, लेकिन उस समय उसने 6 महीने काम किया था।
गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी थाना डिवीजन नंबर 7 के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की गई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 354ए, 596 के तहत मामला दर्ज किया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं।