Home » featured » DOLCE कल्ब माडल टाउन ने की शर्मनाक हरकत, ऊँची पैठ के कारण कारवाई से बचा

DOLCE कल्ब माडल टाउन ने की शर्मनाक हरकत, ऊँची पैठ के कारण कारवाई से बचा

BURNING NEWS✍️ RAJESH SHARMA 

जालंधर के माडल टाउन में स्थित ढोलक कल्ब की शर्मनाक हरकत से इलाके में बदनामी का माहौल बन गया है, डोलक कल्ब के द्वारा अपने साथ खुले एपप्ल स्टोर से बिजली चोरी करके जहां एप्पल स्टोर मालिकों को चूना लगाया जा रहा था वहीं प्रशासन की नाक तले बिजली चोरी का खेल भी चल रहा था हालाँकि सरेआम पकड़ी गई चोरी के बाद भी ढोलक क्लब वालो पर कार्यवाई नहीं की गई जबकि किसी गरीब को बिजली चोरी करते पकड़ते ही लाखों का जुर्माना कर दिया जाता है।

ऐसे पकड़ा गया ढोलक क्लब की चोरी का खेल

जालंधर के माडल टाउन इलाके में स्थित एप्पल स्टोर वालो ने बिजली विभाग से शिकायत की कि उसके स्टोर का बिजली बिल काफ़ी देर से बहुत ज़्यादा आ रहा है जिसकी शिकायत पर कर्मी आएँ तो उन्होंने जाँच में पाया कि साथ चल रहे ढोलक स्टोर वाले ने उनकी बिजली की तार से कुंडी लगाकर लाखों की चोरी की थी जिसके ख़ुलासे के बाद कारवाई करने की बजाएँ ढोलक क्लब वाले ने ऊँची पहुँच लगा खुद को पर्चे से भी बचा लिया ओर बिजली वाले बिना कारवाई किए चले गए पर इस शर्मनाक हरकत से इलाके में बदनामी का दाग दामन पर लग गया है।