BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर सिविल अस्पताल में डाकटरो से मारपीट करने वाले पत्रकार अमित शौरी पर पर्चा दर्ज होने के बाद मामला अदालत में गया तो वहाँ से भी उसे झटका लगा है, अदालत ने अमित शौरी केस की सुनवाई टाल दी जिसकी अगली तारीख़ 13 नवंबर को डाल दी है वही डाकटरो ने अमित शौरी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस प्रशासन से माँग की है ओर चेतावनी दी है कि अगर एक दो दिन में अमित शौरी गिरफ़्तार नहीं होता तो पंजाब भर में डाकटर संघर्ष करेंगे। वहीं इससे पहले पत्रकार अमित शौरी के द्वारा सिविल अस्पताल में घुसकर डाकटरो से मारपीट कर उनका मोबाइल फ़ोन तोड़ने के बाद उस पर पुलिस ने पर्चा दर्ज किया था जिसके बाद से शौरी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस टीम रेड कर रही है।