गैस सिलेंडर की क़ीमतों में भारी बढ़ोतरी,जेब पर पड़ेगा असर

BURNING NEWS✍️

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में लगातार चौथे महीने इजाफा देखने को मिला है. इस दौरान चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में औसतन 156 रुपए प्रति गैस सिलेंडर का इजाफा देखने को मिल चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एक नवंबर से देश के चारों महानगरों में घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कितने चुकाने होंगे।

दिवाली के तुरंत बाद देश में गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा देखने को मिला है. ये बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में देखने को मिली है. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में लगातार चौथे महीने इजाफा देखने को मिला है. इस दौरान चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में औसतन 156 रुपए प्रति गैस सिलेंडर का इजाफा देखने को मिल चुका है.

वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में मार्च 2024 के बाद से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की कटौती की गई थी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एक नवंबर से देश के चारों महानगरों को घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कितने चुकाने होंगे?

इतने चुकाने होंगे घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

देश के चारों महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में मार्च के बाद से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. मार्च के महाने में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कटौती की गई थी. उससे पहले 29 अगस्त 2023 के दिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती की गई थी. मौजूदा समय में देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 803 रुपए हैं. वहीं कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 829 रुपए चुकानी होगी. मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 802.50 रुपए है. जबकि चेन्नई में गैस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपए हो गए हैं.