Home » featured » सीएम मान कल पंजाब के लोगों को देंगे एक ओर तोहफ़ा

सीएम मान कल पंजाब के लोगों को देंगे एक ओर तोहफ़ा

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

पंजाब सरकार की तरफ़ से पंजाब के लोगों की सेहत सुविधा में एक ओर बढ़ा फ़ैसला लेने जा रही है, पंजाब भर में जहां मोहल्ला क्लीनिक खोलने के बाद अब 58 नई एंबुलेंस देने जा रहे है जो पंजाब भर के सरकारी अस्पतालों में लोगों की सेवा में 24 घंटे उपलब्ध होंगी। रविवार 28 जुलाई को सीएम मान की रिहाइश से 12 बजे हरी झंडी देकर 58 एंबुलेंस को रवाना किया जाएगा। ये एंबुलेंस आधुनिक तकनीक से पूरी तरह लैस होंगी।