सीएम भगवंत मान ने की पंजाब में सडक हादसों पर नियंत्रण पाने की अनोखी पहल

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पंजाब की सड़क  हादसो को कम करने के लिए शुरू की गई पंजाब के सीएम भगवंत मान की अनोखी पहल सामने आई है जो ऐसा करने वाले पंजाब के पहले सीएम है। सीएम भगवंत मान पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के साथ लुधियाना में 130 के क़रीब नई गाड़ियों को हरी झंडी दी है जो पंजाब की सड़कों पर रहेगी। प्रमुख रूप से ये गाड़ियाँ हाईवे पर रहेगी। इतना ही नहीं सीएम पंजाब मान ने कहा कि हादसे वाली जगह पर तुरंत पहुँचने वाली इन गाड़ियों के साथ रिकवरी वैन ओर एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध होगी। भगवंत मान ने कहा कि सड़क पर ख़राब खड़े वाहन या हादसा ग्रस्त वाहन सड़क पर ही रहते थे जिस कारण ओर हादसे हो रहे थे पर अब ऐसा नहीं होगा। सड़कों पर रिकवरी वैन के साथ पुलिस मुलाजिमों की चलने वाली नई गाड़ियों के लिए पंजाब पुलिस की 1300 मुलाजिमों की भर्ती भी की जाएगी। हाईवे पर घूमने वाली पुलिस की वर्दी का रंग भी अलग होगा।