BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
बीते दिन जालंधर में ए एस आई के द्वारा अपने ही सीनियर एसीपी सुखजिंदर से दुखी होकर आत्मदाह करने के मामले
में मृतक के परिवार ने आत्मदाह नहीं बल्कि उसकी हत्या का आरोप एसीपी पर लगाया है।
– पंजाब के जालंधर में रविवार सोमवार की दरमायने रात पंजाब पुलिस के ऐएसआई स्वर्ण सिंह की गोली लगने से मृत्यु होने का मामला सामने आया था।इस घटना के बाद पुलिस ने जालंधर के ऐसीपी नॉर्थ सहित दो सिविलन पर 306 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया था।मृतक स्वर्ण सिंह विदेश से आई बेटियो ने पुलिस प्रशासन आरोप लगाते दर्ज किए मामले को कमजोर बताते और ऐसीपी की मदद करने की बात कहीं है। सिविल हस्पताल के बाहर धरना लगा 302 का मामला दर्ज करने की मांग की है।वही मीडिया को और सीसीटीवी वीडियो देते हुए कहा उस घटना की रात एक महिला भी वह मौजूद थी जो उनके पिता से हाथापाई की थी। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक एसीपी फरार बताया जा रहा है, वहीं पुलिस अधिकारी पार्ट ऑफ इन्वेस्टिगेशन की बात कहकर जवाब देते हुए बचते नजर आए।विधायक ने कहा पुलिस अधिकारियों के साथ चल जिस मामले के बारे में बात कर सच्चाई को सामने लाएंगे।
– विदेश से जालंधर पहुंची मृतक स्वर्ण सिंह की बेटी ने कहा क्योंकि पिता की हत्या की गई है ना कि उन्होंने आत्महत्या की। पुलिस प्रशासन आरोपियों को बचाने में लगा हुआ है उनपर 302 की बजाय आत्महत्या का मामला दर्ज कर दिया है। मीडिया के और सीसीटीवी वीडियो देकर स्वर्ण सिंह की बेटी ने आरोप लगाया उस रात एक महिला और दो सिविलियन द्वारा उनके पिता से बहसबाजी कर हाथापाई भी की गई, सीसीटीवी वीडियो में महिला द्वारा और शिवलिंग द्वारा उनके पिता से बातचीत करने की आवाज भी रिकॉर्ड हुई।धरना लगाने का कारण आरोपियों को गिरफ्तार ना करना और उन पर कमजोर मामला दर्ज करना है।
इस मामले की इन्वेस्टिगेशन कर रहे डीसीपी इन्वेस्टिगेशन जसकिरन जीत सिंह तेजा ने कहा आरोपियों पर पहले ही आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक स्वर्ण सिंह के विदेश से लौटी बेटियों को बिठाकर मामले के बारे में बताया गया है और वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं।हालांकि जब डीसीपी से सवाल किए गए तो मीडिया के कई सवालों को इन्वेस्टिगेशन का पाट बताते हुए डालते नजर आए। डीसीपी ने कहा कि अभी तक मृतक स्वर्ण सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है डॉक्टरों की टीम उनका पोस्टमार्टम कर रही है। उनसे जब पूछा गया कि एसीपी फरार हो गए हैं तो इसके बारे में उनको कुछ नहीं पता। फिलहाल फिलहाल मीडिया के कई सवालों का जवाब सिर्फ पास्ट ऑफ इन्वेस्टिगेशन पर ही देते रहे।
जसकिरण जीत सिंह तेजा (डीसीपी इन्वेस्टिगेशन जालंधर)– मृतक स्वर्ण सिंह के मामले में जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा ने कहा दिव्या जल पुलिस के तमाम अधिकारियों से मिलकर इस मामले की जांच करवा कर सच्चाई को सामने लाएंगे। जो भी आरोपी होगा सुपर खड़ी कार्रवाई करवाई जाएगी। सिद्दू मूसे वाला की हत्या के मामले में कहा विपक्ष उनको पार्टी को बदनाम और पंजाब में हालात खराब कर रहे है।
मृतक स्वर्ण सिंह की बेटी के आरोप और पुलिस द्वारा मीडिया को दिए बयानों में जमीन आसमान का फर्क नजर आता है अब देखना है कि पुलिस प्रशासन केवल अपने अधिकारी को इस मामले में बचाने की कोशिश करेगा या मृतक स्वर्ण सिंह को इंसाफ दिलाने काजोल लगाएगा।